किसानो की 40 बीघा फसल धू-धू जलकर हुई खाक
अग्नि शमन दल तथा किसानो के सहयोग से आग पर पाया काबू
Young Writer, चकिया। कोतवाली क्षेत्र के बरौझी तथा सिकन्दरपुर गांव के सिवान में शुक्रवार की दोपहर विद्युत तार में शार्ट सर्किट होने के कारण गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गयी। जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर ली। अगलगी की इस घटना में लगभग 40 बीघा फसल को अपने आगोश में ले लिया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों और किसानों और अग्निशमन टीम ने दो घंटे के कड़े परिश्रम करने के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।
बताते हैं कि बरौझी तथा सिकन्दरपुर के किसानों का खेत में गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी थी। इसी बीच शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे अचानक खेतो के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार में हवा के कारण शार्ट सर्किट होने लगी, जिससे छिटकी चिंगारी ने खेतों में लगभग सूख चुकी गेहूं की फसल धू-धूकर जलने लगी। देखते ही देखते पूरा सिवान आग की आगोश में आ गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रभारी कोतवाल गिरीश राय को दी। इसक बाद पुलिस विभाग की टीम और फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गए। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से इस विकराल आग पर काबू पाया जा सका, तब तक सिकन्दपुर तथा बरौझी गांव के एक दर्जन से ऊपर किसानो की फसल जलकर खाक हो चुकी थी। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम के साथ लेखपाल भी मौके पर पहुंचे तथा आग से पीड़ित किसानो की जली फसल के नुकसान का आकलन किया। अगलगी में मनोज यादव, पन्ना पाल, भोला मौर्या, झनाटू, अवनीश पटेल, संजय पटेल, अमर सिंह, राममोहन सोनकर सहित दर्जनो किसानो की फसल नष्ट हुई है।