4.8 C
New York
Thursday, December 5, 2024

Buy now

वाराणसी में दो करोड़ का विदेशी सोना बरामद

- Advertisement -

कार्यवाही में पांच सोना तस्कर चढ़े हत्थे

Young Writer, वाराणसी डेस्क। विदेशी सोना का तस्करी करने वाले गिरोह का एक सदस्य बीते गुरुवार को जंक्शन पर धरा गया। उक्त कार्यवाही में स्थानीय रेलवे पुलिस के साथ ही डीआरआई वाराणसी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की। डीआरआई की टीम को यह लीड मुखबिर खास की सूचना से प्राप्त हुई, जिसके आधार पर पहले ही पुलिस ने 30 मार्च को गुवाहाटी से दो तस्करों को पकड़ा और उनकी सूचना के आधार पर इस गिरोह के सरगना के पिता व उसके एक अन्य सहयोगी को धर-दबोचा। इस कार्यवाही में चार किलो विदेशी सोना भी टीम को हाथ लगा है, जिसकी कीमत दो करोड़ के पार बताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक विदेश सोना तस्करी प्रकरण में डीआरआई की लगातार छापेमारी में अब तक कुल पांच लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं जिसमें तीन गुवाहाटी में पकड़े गए हैं। प्राथमिक पूछताछ के बाद जो जानकारी हाथ लगी उसके आधार पर सक्रियता दिखाते हुए डीआरआई वाराणसी की टीम ने बीते गुरुवार को डीडीयू जंक्शन व वाराणसी से दो तस्करों को विदेशी सोने के साथ पकड़ा। सोने की तस्करी करने वाला मुख्य सरगना गुवाहाटी में पकड़ा गया है जिससे लगातार पूछताछ जारी है। इस गिरोह के सरगना के काम में सहयोग करने वाले उसके पिता को भी मुगलसराय रेलवे स्टेशन से तीन किलो विदेशी सोने के साथ डीआरआई वाराणसी ने गिरफ्तार कर लिया है, जो दुरंतो एक्सप्रेस से कोलकाता से राजस्थान विदेशी सोना लेकर जा रहा था। दुरंतो एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास के कोच में यात्रा कर रहा था। पकड़े गए तस्करों से जानकारी इकट्ठा की जा रही है और उनके बताए गए लोगों के बारे में जानकारी तफ्तीश जारी है। पकड़ा गया तस्कर राजस्थान के रहने वाले हैं जो कोलकाता और गुवाहाटी में बेस बनाकर म्यामार से भारत में विदेशी सोने की तस्करी कर रहा था। विदेश से लाया गया सोना कलकत्ता के साथ ही बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व दिल्ली में सप्लाई की जाती थी। सूत्रों का कहना है इसमें भारी मात्रा में हवाला के रुपयों का लेन-देन हुआ है और जल्दी ही कोई बड़ा खुलासा हो सकता है। यह तस्कर राजस्थान से लोगों को नौकरी के चक्कर में गुमराह कर गुवाहाटी और कोलकाता ले जाते हैं फिर उन्हें पैसे का लालच देकर स्मगलिंग का सोना अन्य जगहों पर पहुंचाने के लिए प्रेरित करते हैं। इसमें कुछ कैरियर पकड़े गए हैं और पिता पुत्र जो इस केस के मास्टरमाइंड है उनकी भी गिरफ्तारी हो गई है। आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights