17.7 C
New York
Saturday, September 21, 2024

Buy now

बरठा के सिवान में लगी आग, 10 बीघा गेहूं खाक

- Advertisement -

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने दिया पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का भरोसा

Young Writer, चंदौली। तपन बढ़ने के साथ ही सिवान में अगलगी की घटनाएं बढ़ गयी है। शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के बरठा गांव के सिवान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। अगलगी की इस घटना से किसानों में हड़कंप मच गया, वहीं गेंहू की फसल में आग लगने की सूचना मिलने ही सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंच गए और आग पर काबू करने के प्रयास में जुट गए। साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। इस घटना में किसानों की करीब 10 बीघा फसल जलकर खाक हो गई। जानकारी के बाद मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल व जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर पहुंचे और पीड़ित किसानों से घटना की जानकारी ली। साथ ही त्वरित मदद का भरोसा दिया।

बताते हैं कि शनिवार की दोपहर बरठा गांव स्थित काली मंदिर के समीप गेंहू की खड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। खेत से धुंआ उठता देख आसपास के किसान व ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। ऐसे में देखते ही देखते ही आग ने विकराल रूप से लिया और गेहूं की खड़ी फसल धु-धुकर जलने लगी। जिसके बाद किसानों ने किसी तरह पानी और हरी घास के जरिये आग पर काबू करने में जुट गए, लेकिन चिलचिलाती धूप में आग बुझाने का हरएक प्रयास विफल हो जाता। करीब एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बरठा निवासी त्रिवेणी सिंह और दुर्गा सिंह समेत अन्य किसानों की करीब 10 बीघा फसल जलकर खाक हो चुकी थी। वहीं आग लगी कि सूचना के बाद कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। इस दौरान फायर ब्रिगेड की देरी से पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश दिखा। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि तहसीलदार व एसडीएम सदर को मौके पर बुलाकर पीड़ित किसानों के त्वरित निस्तारण किए जाने की बात कही। कहा कि क्षेत्रीय लेखपाल अगलगी से हुए नुकसान का मूल्यांकन कर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाएं, ताकि पीड़ित किसानों को राहत दी जा सके। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख संजय सिंह, डा.अजीत, विभूति जायसवाल, जनमेजय सिंह, पकौड़ी सिंह, विरेन्द्र सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights