Young Writer, चहनियां। कस्बा स्थित बृजनन्दनी कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक दिवस के अवसर पर विद्यालय के कैबिनेट का गठन किया गया। साथ ही वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान गणेश के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया।
मुख्य अतिथि संत त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय बच्चों के भविष्य को बनाने का आंगन है। गुरुजन बच्चों को बेहतर शिक्षा व संस्कार देकर उम्दा नागरिक बनाने में अपना योगदान दें। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख चहनियां अरुण जायसवाल ने कहा कि विद्यालय बच्चों के समग्र विकास के लिए एक ऐसा माध्यम जहां बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए लोगों के द्वारा कार्य किया जाता है। धनंजय सिंह ने कहा कि गुरु शिष्य की परम्परा सदियों से चली आ रही है। इस परम्परा को जीवंत बनाने के लिए ऐसे कार्यक्रम एवं ऐसे परीक्षाफल काफ़ी महत्वपूर्ण हो जाता है। अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डायरेक्टर अखिलेश अग्रहरी, आशुतोष त्रिपाठी, सत्येन्द्र यादव, आलोक सिंह, सलमा बेगम, नन्दनी देवी सहित सैकड़ों अभिभावक एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत चेयरमैन बिरजु अग्रहरी एवं धन्यवाद मिस दीपनिता चक्रवर्ती ने किया।