Young Writer, चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के टांडाकला गांव के ब्राह्मण समाज के लोगों ने रविवार को दीपक निषाद नाम के युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया। आरोप लगाया कि दीपक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। ऐसे में समाज के खिलाफ गलत धारणा फैलाने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन में शामिल राजमणि पांडेय ने बताया कि टांडाकला गांव निवासी दीपक निषाद जो बीते वर्ष 2021 में हुए पंचायत चुनाव में चहनियां सेक्टर दो से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था। उक्त युवक पर लगभग एक साल पहले टांडाकला के होम्योपैथिक चिकित्सक की हत्याकांड के दौरान जांच के लिए आए सीओ सकलडीहा की गाड़ी पर पथराव कराने का आरोप लगा था और पथराव प्रकरण में बलुआ थाने में दर्ज मुकदमे में इसे अभियुक्त भी बनाया गया था। विगत दिनों इसी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर ब्राह्मणों को लेकर अश्लील व अभद्र टिप्पणी किया था। जिसका स्क्रीन शाट वायरल होने पर रविवार को ब्राह्मण समाज के लोग आहत होते हुए उक्त युवक के विरूद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। रविवार को टांडाकला में ब्राह्मण समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर विजय पाण्डेय, अजित पाण्डेय, बिंदु पाण्डेय, पप्पू पाण्डेय, राहुल पाण्डेय ,आनंद पाण्डेय, गुड्डू तिवारी, विकी पाण्डेय, संजय तिवारी, ऋषि मिश्रा, गोलू पाण्डेय, राजेश तिवारी, मनीष पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।