20.2 C
New York
Saturday, September 21, 2024

Buy now

राष्ट्र के निर्माण के पथ पर चले आरएसएस कार्यकर्ताः राजेंद्र सक्सेना

- Advertisement -

Young Writer,चंदौली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रविवार को नवसंवत्सर-2079 व आरएसएस संस्थापक डा.केशवराव बलिराम हेडगेवार की जयंती अवसर के उपलक्ष्य में पथ संचलन किया। इस दौरान महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज से आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पंथ संचलन शुरू किया और अटल सेतु होते हुए पुरानी बाजार पहुंचे। नगर भ्रमण के पश्चात आरएसएस कार्यकर्ता श्रीराम जानकी शिव मठ मंदिर प्रांगण के समीप इकट्ठा हुए, जहां आरएसएस के क्षेत्रीय मार्ग प्रमुख राजेंद्र सक्सेना ने संबोधित किया।

इस दौरान राजेंद्र सक्सेना ने राष्ट्रीय स्वयंसेक संघ को ऐसे पथ पर चलने के संकल्पित किया, जो राष्ट्र के विकास व निर्माण की दिशा में जाता है। साथ ही अपनी मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि आरएसएस अपने अनुशासन व सेवाभाव के लिए जानी व पहचानी जाती है लिहाजा अनुशासन को धारण करके राष्ट्र की सेवा में खुद को समर्पित कर दें। राष्ट्र, राष्ट्र में निवासरत लोगों बनता है इसलिए राष्ट्र को सशक्त करने के लिए हम सभी को मिलकर अपने देश की संस्कृति व सभ्यता को सशक्त करना होगा। नई पीढ़ी को सनातन परम्परा के करीब लेकर जाना होगा, ताकि वे अपने धार्मिक गौरव को जान व समझ सकें। समाज में समरसता व सद्भाव कायम करने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है क्योंकि सभ्य समाज से ही राष्ट्र की तरक्की व उन्नति संभव है। आरएसएस ने हमेशा विषम परिस्थितियों में समाज की सेवा की है और अपने देश सेवा भाव से एक मिशाल कायम किया है आगे भी इसी ध्येय को पूरा करने का जज्बा आज यहां जमा एक-एक नौजवान व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य के अंदर दिखाई देना चाहिए। इसके पूर्व पथ संचलन के दौरान आरएसएस कार्यकर्ताओं ने अनुशासन का प्रदर्शन किया और जय श्रीराम के नारों के उद्घोष से पूरा चंदौली गूंज उठा। इस दौरान चेयरमैन रवीन्द्रनाथ, नारायण दास जायसवाल, पवन सेठ, अजय, हरिश्चन्द्र अग्रहरि, रतन, संदीप अग्रहरि, सतीश, राजन, सुशील, अनिल दयानंद, गोपाल, महेश, पंकज मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights