3.1 C
New York
Thursday, December 5, 2024

Buy now

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दीनदयाल उपवन की भव्यता को निराहा

- Advertisement -

राज्यपाल व उपमुख्यमंत्री के साथ पड़ाव स्थित उपवन पहुंचे वेंकैया नायडू

Young Writer, पड़ाव। वाराणसी दो दिवसीय दौरे पर आए उपराष्ट्रपति वेकैया नायडू ने शनिवार को पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान को सपरिवार निहारा। उपवन की हरियाली व खूबसूरती से आत्ममुग्ध हो उठे। इसके साथ ही उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय के चरणों में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। साथ ही उपवन की खुबियों व खासियत से भी रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने उपवन के मॉडल को भी देखा और उसकी डिजाइन को सराहा।

ज्ञात हो कि शनिवार की सुबह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम दो दिवसीय काशी यात्रा पर आए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अपने परिवार सहित प्रातः काशी विश्वनाथ दर्शन करने के पश्चात कॉरीडोर का अवलोकन किया। इसके बाद पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान पहुंचे जहां पर बैठकर उद्यान की सुंदरता को निहारते हुए दीवारों पर उकेरी गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय जीवन पर आधारित लेखनी और चित्र को पास से देखा। वहीं 63 फीट पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के पास पहुंचे उनके चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। तत्पश्चात सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचकर फोटो खिंचवाने के बाद पंडित दीनदयाल के जीवन पर बनी वर्चुअल रियलिटी शो 3डी फिल्म को देखा। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जा रहा है। इन्हीं प्रयासों से आज समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी व कल्याणकारी सुविधाएं और व्यवस्थाएं पहुंच रही है। कहा कि वाराणसी अध्यात्म की नगरी है जहां पर बाबा भैरवनाथ और विश्वनाथ कॉरिडोर बनने से बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने में सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध है और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के पीछे जो जमीन खाली है वहां पर भी पत्थर बिछाकर अन्य जगहों की तरह बनाया जाएगा। इस दौरान उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा नायडू, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, विधायक रविंद्र जायसवाल, मंत्री दयाशंकर उर्फ दयालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights