Young Writer, शहाबगंज। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत सीएचओ का दो माह का बेतन और नौ माह का प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी के गिरफ्त में आ गयी है।बेतन मिलने में इसी तरह की समस्या बनी रहेगी तो खर्च चलाने के लिए कर्ज लेना पड़ेगा।कोविड टीकाकरण हो या एनसीडी अभियान सभी में सीएचओ बढ़चढ़कर भाग लेती है।समय पर उपस्थित होकर सभी कार्यों का निर्वहन इमानदारी से करते है।लेकिन दो माह का जहां बेतन बकाया चल रहा है।वहीं नौ महिने का प्रोत्साहन राशि भी विभाग द्वारा नहीं दिया गया।सभी बकाया भुगतान के लिए सीएचओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० हीरा लाल सिंह से फरियाद लगायी।इस दौरान निरंजन पाण्डेय, रीता देवी, रघुनंदन,रुपम,इरशाद, अश्वनी, प्रियंका द्वितीय, अंजली, ज्योति, पूजा, श्वेता प्रियंका प्रथम,अंचला सहित आदि सीएचओ उपस्थित रहे।