16.5 C
New York
Tuesday, October 22, 2024

Buy now

OBC अभ्यर्थियों को मिलेगा निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण

- Advertisement -

Young Writer, Chandauli News: अन्य पिछड़े वर्ग (OBC Candidates) के युवाओं के लिए ओ लेवल (O Level)सीसीसी (CCC) कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना अंतर्गत निःशुल्क कम्प्यूटर (Computer) का प्रशिक्षण (Training) दिया जाएगा। इसके लिए सात जून से 20 जून तक आनलाइन (Online) माध्यम से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव ने बताया कि आनलाइन आवेदन विभाग के वेबसाइट www.obccomputertraining.upsdc.gov.in पर (Online Application Fill UP) करने के बाद आवेदन की प्रति की प्रिंटआउट (Print Out) प्राप्त कर आय, जाति, आधार कार्ड व अन्य शैक्षिक अभिलेख को स्वप्रमाणित करते हुए उसकी हार्डकापी की दो प्रतियों को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन में जमा किया जाना है। प्रशिक्षार्थियों की ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु अर्हता होनी चाहिए। बताया कि अभ्यर्थी पिछड़ी जाति का व्यक्ति एवं जनपद का निवासी होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों के माता-पिता व अभिभावक की वार्षिक एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाला अभ्यर्थी बेरोजगार होना चाहिए तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति प्राप्त न कर रहा हो तथा उसकी अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

OBC अभ्यर्थी CCC व O Level का फार्म भरने के लिए सम्पर्क करेंः-

Student Cyber Point

Munsaf Katra Chandauli

Mobile No. 9453558542, 700746093

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights