10.4 C
New York
Friday, October 18, 2024

Buy now

Chandauli में बीच सड़क खड़े आटो से टकराया बाइक सवार‚ सिर फटने से युवक बेहोश

- Advertisement -

पुलिस चौकी के पास चेकिंग कर रहे पुलिस वालों ने नहीं की घायल की मदद

Young Writer, Chandauli News: चंदौली नगर के अटल सेतु ओवर ब्रिज पुलिस चौकी के समीप शासन की मनाही व सख्ती के बाद भी अवैध आटो स्टैंड का संचालन हो रहा है। पुलिस चौकी के पास सड़कों पर बेतरतीब वाहने होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती है। मंगलवार को जहां Chandauli Police जहां मौके पर बाइक वालों का चालान काट रही थी, वहीं सड़क पर बेतरतीब खड़े आटो में बाइक सवार युवक टकरा गया। इस दुर्घटना में युवक के सिर में गंभीर चोटे आयीं और वह घायल हो गया। घटना के बादवहां मौजूद दरोगा व पुलिस वाले घायल की मदद करने की बजाय वहां से चलते बने। ऐसे में युवक को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
स्थानीय लोगों का आरेाप है कि पुलिस की देख रेख में पुलिस चौकी के पास अवैध ऑटो स्टैंड लग रहा है, जिसकी वजह से आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन अवैध ऑटो स्टैंड के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रहा है। मंगलवार को सड़क के बीचोबीच ऑटो खड़ा कर सवारी भरने के चक्कर में बाइक बिछियां गांव निवासी रोहित कुमार 22 वर्ष सवार युवक खड़ी ऑटो से टकराकर बुरी तरफ घायल होकर सड़क पर ही बेहोश हो गया। वहां मौजूद एसआई अभिषेक प्रताप सिंह व पुलिसकर्मियों न तो आटो चालक को पकड़ा और ना ही घायल की मदद के लिए आगे आए। घटनास्थल पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल घायल युवक को ऑटो की माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उसका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस ने जांच के लिए बाइक सवार युवक को रोकने का प्रयास किया। ऐसे में हड़बड़ाहट में युवक सड़क के बीच खड़े आटो से टकरा गया। इस बाबत कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आटो चालकों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इनका ई-चालान किया जा रहा है। यदि कोई भी वाहन सड़क पर सवारी भरते हुए मिला तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights