20.8 C
New York
Tuesday, May 21, 2024

Buy now

डीडीयू जंक्शन पहुंची कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंची भारत गौरव ट्रेन

- Advertisement -

ट्रेन के आगमन को देखते हुए जंक्शन पर रही भारी सुरक्षा

Young Writer, डीडीयू नगर। दिल्ली से चलकर नेपाल के जनकपुर सीता जन्मस्थली और सीतामढ़ी के पुनौरा धाम की यात्रा के बाद बक्सर से होते हुए भारत की पहली प्राइवेट पर्यटक ट्रेन भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन शनिवार की दोपहर में एक बजे डीडीयू जंक्शन पहुंची। इस दौरान बक्सर से सुरक्षा के बीच डीडीयू जंक्शन पर पहुंची ट्रेन की सुरक्षा में आरपीएफ, जीआरपी और मुगलसराय कोतवाली पुलिस तैनात रही। दस मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना हुई।
बताते हैं कि रामायण काल के पर्यटक स्थलों के दर्शन कराने के लिए भारत की पहली पर्यटक ट्रेन भारत गौरव रामायण सर्किट ट्रेन के आगमन को लेकर स्टेशन पर सतर्कता रही। 21 जून को दिल्ली से चली पर्यटक ट्रेन नंदीग्राम के बाद गुरुवार की रात जयनगर पहुंची। यहां से जनकपुर और फिर शुक्रवार को सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम का दर्शन कर रात दस बजे यह ट्रेन सीतामढ़ी पहुंची। वहां से मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र होते हुए बक्सर की यात्रा पूरी की। शनिवार को बक्सर में पर्यटकों ने रामरेखा गंगा घाट पर स्नान ध्यान किया और इसके बाद ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना हुई। अग्नि पथ योजना के विरोध में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बक्सर से आरपीएफ के जवानों से भरे पायलट ट्रेन चलाया गया। पायलट ट्रेन के पीछे शनिवार की दोपहर में एक बजे ट्रेन डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची। यहां आरपीएफ के सहायक कमांडेंट एचएन राम, आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार, जीआरपी डीडीयू प्रभारी सुरेश कुमार सिंह, मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेशचंद तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रही। वहीं प्लेटफार्म पर ट्रेन में सवार सुरक्ष बलों ने भी गेट पर खड़े होकर सुरक्षा में लगे रहे। इस दौरान निरीक्षकों ने पर्यटकों काहाल चाल भी लिया। दस मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन वाराणसी रवाना हुई। इस ट्रेन को देखने के लिए अन्य यात्रियों में भी उत्सुकता दिखी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights