पुलिस ने नगर में किया पैदल गस्त,असामाजिक तत्वों में मचा हड़कंप


चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर शनिवार को थाना प्रभारी अरबिंद यादव ने पुलिस बल के साथ नगर में पैदल गश्त किया। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान लोगों व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं को जाना। और लोगों से बात कर पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की
इस दौरान थाना प्रभारी अरबिंद यादव ने कहा कि नगर व क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बा समेत गांवों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं नागरिक पुलिस की गस्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। उन्होंने नगर में घूम रहे संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी लिया। और व्यपारियो से कहा कि अपने-अपने दुकानों के सामने कैमरा जरूर लगवाए। इससे संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा सके। इस दौरान एसआई सहिपाल यादव धर्मेंद्र शर्मा शुनिल तिवारी मौजूद रहे।