गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रहे कठौरी के युवा

गरीब बच्चों के बीच बिस्कुट व टाफी का वितरण करने कठौरी के युवक।
गरीब बच्चों के बीच बिस्कुट व टाफी का वितरण करने कठौरी के युवक।

Young Writer, नियामताबाद। क्षेत्र के कठौरी ग्राम सभा में सुरेश कुमार की देखरेख में करीब 100 बच्चों को निःशुल्क रूप से शिक्षा देकर शिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। कक्षा-1 से लेकर 8 तक के बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है।
आपको बताते चले कि कठौरी गांव में युवाओं ने शिक्षा का जो अलख जगाया है। क्षेत्र में उसकी चहुओर प्रशंसा हो रही है प्रतिदिन सुबह दो घंटा का समय निकालकर गांव के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर रहे है। इस बाबत सुरेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गांव के मनोज कुमार, धनवंती कुमारी और पूजा कुमारी की देखरेख में गरीब व स्कूल जाने से वंचित बच्चों को एकत्रित करके उनको निःशुल्क शिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चों को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान अर्जित करने के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। हम सभी मिलकर गरीब बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रहे हैं। बताया कि तमाम बच्चे गरीबी के चलते शिक्षा से वंचित रह जाते हैं, लेकिन हमारा प्रयास है कि शिक्षा को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने का कार्य शिक्षकों द्वारा किया जाय। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश कुमार बिंद ने बताया कि गरीब बच्चों को शिक्षित करने का जो प्रयास सुरेश कुमार द्वारा उठाया गया है। वह सराहनीय है अच्छे कार्यों के लिए हमारा भी प्रयास है कि जितनी मदद संभव हो जाए किया जाएगा।