चंदौली सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जनपद के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे साथ ही बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण करेंगे। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बाढ़ के सम्बन्ध में बैठक करेंगे।प्रोटोकॉल के मुताबिक सीएम योगी दोपहर 03:20 बजे बलुआ के गुलशन मेमोरियल कालेज स्थित हेलीपैड पहुचेंगे। जिसके बाद बाल्मीकि इंटर कालेज पहुँचकर वहां आयोजित बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को राहत सामाग्री का वितरण करेंगे। जिसके बाद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बाढ़ के सम्बन्ध में बैठक करेंगे।सीएम योगी प्रेस वार्ता के बाद 4.20 बजे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।