16 C
New York
Thursday, September 21, 2023

Buy now

पड़ाव के बाढ़ग्रस्त इलाकों तक नहीं पहुंची राहत सामग्री

- Advertisement -

गुस्साए ग्रामीणों ने रतनपुर में किया प्रदर्शन प्रशासन व सांसद पर साधा निशाना

Young Writer, पड़ाव। क्षेत्र के रतनपुर गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ लामबंद होकर बुधवार को नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सांसद महेंद्रनाथ पांडेय द्वारा बाढ़ग्रस्त इलाके की समस्याओं को दूर करने की बजाय मात्र भ्रमण व निरीक्षण कर दिखावा किया गया है। जबकि बाढ़ग्रस्त इलाके में लोगों को तमाम तरह की दिक्कतें है बावजूद इसके उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है, जो ठीक नहीं है।

ग्रामीणों का कहना था कि केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय द्वारा बाढ़ ग्रसित गांव बहादुरपुर, मढ़िया, कुंडा खुर्द व रतनपुर आदि गांवों का मंगलवार निरीक्षण किया गया। साथ ही बहादुरपुर में राहत सामग्री का वितरण किया। सोशल मीडिया भी इसका प्रसारण किया गया, लेकिन बाढ़ग्रस्त इलाके की वास्तविकता उनके दावों से काफी अलग है। यहां जिलाधिकारी कुछ दिन पूर्व आए थे क्षेत्रीय विधायक रमेश जायसवाल भी आए थे। आश्वासन दिया और चले गए। स्थिति यह है कि बाढ़ में ग्रामीणों का सबकुछ डूब चुका है। आम जनमानस के साथ-साथ पशुओं को खाने के लिए चारे की व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। प्रशासन की ओर से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था लेकिन किसी भी वस्तु का ना ही वितरण किया गया और ना ही कोई भी व्यवस्था की गई। चेताया कि यदि ग्रामीणों की बातों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम सभी उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर विशाल सिंह, शशिकांत साहनी, गोपाल पटेल, पहलवान बेचू पटेल, नवीन यादव, विजय तिवारी, शेखर पटेल, सरवन गुप्ता, विक्की पटेल, रामजन्म पटेल, नंदलाल पटेल, करण गुप्ता, जितेंद्र पटेल, सत्यम, पृथ्वी सोनकर, हरसेवक राय, राजू, सेठ गोपाल विजय तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights