चंदौली कार्य में लापरवाही बरतने पर डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत सचिव को किया निलंबित,जांच के दिये आदेश

चंदौली। शासकीय कार्यों में लापरवाही व उदासीनता बरतने पर डीपीआरओ ब्रम्हचारी दुबे में बरहनी विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत सचिव रामदुलार को निलंबित कर दिया गया है। डीपीआरओ ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए उसे बरहनी ब्लाक से समबद्ध कर दिया। वहीं एडीपीआरओ को जांच अधिकारी नामित किया है। साथ ही एक पक्ष के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि बरहनी विकास खंड में कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी रामदुलार बिना किसी सूचना के लापता है। इससे उनको आवंटित कलस्टर की ग्राम पंचायतों में विकास कार्य बाधित है। जनप्रतिनिधियों ने भी अवगत कराया है। कि उक्त सचिव के आएदिन अनुपस्थित रहने से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे शासकीय कार्यों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने व उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना किये जाने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।