चंदौली पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने लगाई फाँसी, परिजनों में मचा कोहराम

सैयदराजा। थाना क्षेत्र के बनसिंगपुर गांव में मंगलवार को पारिवारिक विवाद से तंग आकर 25 वर्षीय युवक ने फंदे से लटकर अपनी ई लीला समाप्त कर लिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। आस पास के लोगो की सूचना पर पहुची पुलिस ने युवक को शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया

बताते हैं कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के बनसिंगपुर गांव के केदार त्रिपाठी के 35 वर्षीय पुत्र सुमित त्रिपाठी द्वारा पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को हुई परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना की सूचना सैयदराजा पुलिस को दी गई ।मौके पर पहुंचे सैयदराजा थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस ने शव को पंखे से उतार कर आगे की कार्यवाही में जुट गए। । वहीं परिजनों ने पुत्र को इस हालत को देखकर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि सुमित त्रिपाठी 35 पुत्र केदार त्रिपाठी की 5 वर्ष से शादी हुई थी। और पत्नी के विवाद व पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या कर ली । जिसका शव पंखे के सहारे लटकता हुआ मिला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।