छत्रबली सिंह ने बड़गांवा में विकास कार्यों का किया लोकार्पण

बड़गांवा गांव में विकास कार्यों का लोकार्पण करते छत्रबली सिंह।
बड़गांवा गांव में विकास कार्यों का लोकार्पण करते छत्रबली सिंह।

छत्रबली सिंह ने अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने का दिया आश्वासन

Young Writer, शहाबगंज। ग्राम पंचायत बड़गांवा में ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का लोकार्पण पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। वहीं उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि गांव के विकास में जो भी कार्य अधूरे रहेंगे उनको जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के सहयोग से पूर्ण कराने का कार्य किया जाएगा।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक गांव स्वच्छ और सुंदर दिखे। सभी लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा के अलावा शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद लोगों को मिले। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा सराहनीय कार्य पूर्ण किया जा रहा है।इस दौरान शिवदास के घर से माइनर तक ड्रेन कवर इंटरलॉकिंग का कार्य,राधेश्याम के घर से माइनर तक ड्रेन कवर इंटरलॉकिंग का कार्य, अफसाद खां के घर से माइनर तक ड्रेन कवर व इंटरलॉकिंग के कार्यों का लोकार्पण कर उनका स्थलीय निरीक्षण किया।गांव में बचे हुए मेन गली का निर्माण जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष गुलफाम अहमद मिक्कू, प्रधान सजाउद्दीन, मुनीराज यादव, रोजगार सेवक संजय कुमार, अंजूम लड्डू, रेहान अहमद शेरु, राजेश कुमार, अखिलेश कुमार सहित आदि उपस्थित रहे।