Young Writer, चहनियां। देश के पहले उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति सरस्वती के मानस पुत्र डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर पूरे क्षेत्र में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालयों में खास सजावट के साथ साथ केक काटा गया और डाक्टर राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।


शिक्षक दिवस के अवसर पर आदर्श मां गायत्री बाल विद्या मंदिर एवं जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक दुर्गेश पांडेय ने डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और केक काटा। इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं के बीच राधाकृष्णन के कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा किया। छात्र छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार भेंट करके आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान अरविन्द यादव, गीता मौर्या, देवीशंकर पांडेय, संजीव त्रिपाठी, शैलेश श्रीवास्तव, अतुल यादव, माया यादव, बन्टी मौर्य उपस्थित रहे। राहुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल महुअर कला में प्रबंधक आनन्द तिवारी सोनू व प्रिंसिपल बृजेश कुमार सिंह ने केक काटकर डाक्टर राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके बच्चों को सम्बोधित किया। मारूफपुर स्थित जटाधारी महाविद्यालय में निदेशक डा. शिवप्रकाश सिंह व प्रिंसिपल डाक्टर अनिल सिंह व जटाधारी इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्य सत्यनारायण यादव ने डाक्टर सर्वपल्ली के तेल चित्र पर माल्यार्पण करके उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया।
लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। संस्थापक प्रबन्धक धनंजय सिंह ने मां सरस्वती व डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया और केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। प्रबंधक धनंजय सिंह ने डॉ राधकृष्णन के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए एक कुशल सफल और सुयोग्य शिक्षक बनने की शुभकामनायेँ और प्रेरणा दिया। इस अवसर पर डॉ अभय कुमार, डा.सुनील कुमार, सिद्धार्थ शंकर ओझा, विवेक सिंह अमित सिंह, जयप्रकाश, श्यामसदन, आदि लोग उपस्थित रहे।