धानापुर के 10 प्रधान व सेक्रेटरी को कारण बताओ नोटिस जारी

कारण बताओ नोटिस

Young Writer, धानापुर। खंड विकास अधिकारी विजय कुमार ने विकास क्षेत्र अंतर्गत 10 गांवों के प्रधान व सेक्रेटरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तीन दिवस में उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने की दशा में बीडीओ ने कठोर विभागीय कार्यवाई के संकेत दिए हैं। नोटिस मिलते ही सम्बंधित ग्राम प्रधानों एवं सचिवों में हड़कंप मच गया है।

विकासखंड के मनरेगा एवं राज्य वित्त से विकास खंड क्षेत्र के 21 अलग- अलग पंचायत भवन का निर्माण होना है। इनमें पपरौल, रमरेपुर, अवहीं, पांडेयपुर मिल्की, अमरा, जीयनपुर, इनायतपुर, कोहड़ा, किशुनपूरा सहित 9 गांवों में पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। जबकि 1 दर्जन गांवों में कार्य आरंभ नहीं हुआ है। संग्रामपुर, बघरी, चिलबिली, पगहीं, कादिराबाद, नेकनामपुर, सरस्वतीपुर, नौरंगाबाद आदि 9 गांवों में पंचायत भवन का निर्माण कार्य अधूरा है। वहीं गुरैनी और धरांव में अभी तक निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो पाया है। जबकि इकबालपुर में पंचायत भवन के लिए अभी तक जमीन ही नहीं उपलब्ध हो पाई है। ऐसी स्थिति में ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी की लापरवाही उजागर होने पर बीडीओ नाराज हैं। उन्होंने धरांव नेकनामपुर व गजेंद्रपुर के सेक्रेटरी त्रिलोकी सिंह, प्रेमाश्रयपुर के सेक्रेटरी विनोद कुमार, नौरंगाबाद व कादिराबाद के सेक्रेटरी मिथिलेश कुमार सिंह, चिलबिली के सेक्रेटरी तन्मय सिंह, संग्रामपुर एवं बघरीं के सेक्रेटरी अरुण कुमार सिंह, तथा सरस्वतीपुर के सेक्रेटरी अरविंद कुमार एवं उनके उनके ग्राम प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे तीन कार्य दिवस में जबाब तलब किया है।