वन विभाग ने चकिया में चीता के महत्व के बारे में छात्रों को किया जागरूक

चीता के महत्व के बारे में छात्राओं को किया गया जागरूक
चीता के महत्व के बारे में छात्राओं को किया गया जागरूक

Young Writer, चकिया। नगर के वार्ड नंबर 1 में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में बुधवार की दोपहर काशी वन्यजीव प्रभाग के चकिया और राजपथ रेंज के संयुक्त सौजन्य से बाघ के महत्व के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया और जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत निबंध‚ चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता में आंचल और चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभा शर्मा वही वाद विवाद प्रतियोगिता में जगदंबा ने प्रथम स्थान पाया। विजेता छात्र-छात्राओं को वन विभाग की तरफ से पुरस्कार वितरित किया गया। चकिया रेंजर अकबाल बहादुर सिंह ने कहा कि चीता हमारे देश के राष्ट्रीय पक्षी के रूप में माना जाता है लेकिन हमारे देश में इन की प्रजातियां विलुप्त होती नजर आ रही थी जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से अफ्रीका के जंगलों से चीता लाए जा रहे हैं, और उनको देश के विभिन्न चिड़िया घरों में उनके रखरखाव की व्यवस्था की जाएगी ताकि उनकी वंशज हमारे देश में भी बने रहेंगे। आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा-3‚ 4 और 5 के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें निबंध प्रतियोगिता में कक्षा पांच की छात्रा आंचल ने प्रथम रितु मौर्य ने द्वितीय और जगदंबा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा पांच की छात्रा प्रतिभा शर्मा ने प्रथम, प्रिंस कुमार ने द्वितीय और आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा वाद विवाद प्रतियोगिता में जगदंबा ने प्रथम और प्रतिभा शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र-छात्राओं को वन विभाग द्वारा प्रमाण पत्र के साथ ही पुरस्कार दिया गया। इस दौरान राजपथ रेंजर पीआर रावत,चंद्रप्रभा रेंजर विनोद पांडेय, डिप्टी रेंजर आनंद दुबे, प्रशिक्षु रेंजर लव कुमार और धर्मेंद्र कनौजिया, शिक्षक राजेश पटेल, चंद्रभान, डीडी सिंह, लाल बहादुर सहित तमाम वन कर्मी मौजूद रहे।