त्योहार में खलल डालने वालों पर होगी कार्यवाई:एसडीएम


चंदौली। आगामी त्योहार दुर्गापूजा व मोहर्रम चहल्लुम को देखते हुए शुक्रवार को एसडीएम अजय मिश्रा के नेतृत्व में सदर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित कि गयी जिसमे नगर के सम्मानित नागरिकों व ग्राम प्रधानों को अपने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपील किया गया।
इस बाबत एसडीएम अजय मिश्रा ने कहा कि आगामी त्योहार दुर्गापूजा चहल्लुम में सभी आयोजन परंपरागत तरीके से किया जाएगा। किसी कमेटी द्वारा त्योहार में कोई भी नया काम नही किया। जाएगा। दुर्गापूजा अथवा चहल्लुम के जुलूस में किसी प्रकार के शस्त्र प्रदर्शन नही किया जाएगा। ऐसा करने पर पुलिस कड़ी कार्यवाई करेगी। कहा कि त्योहार में किसी प्रकार का ख़लल डालने वालो को किसी भी हाल में बख्सा नही जाएगा। पुलिस अराजकतत्वों व संदिग्ध व्यक्तियो पर विशेष नजर रखेगी। उन्होंने ग्राम प्रधानों व सम्मानित नागरिकों से अपील किया कि अपने- अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखे यदि कोई व्यक्ति द्वारा किसी त्योहार में ख़लल डालने का प्रयास किया जाएगा। तो तत्काल पुलिस को सूचित करें ऐसे लोगो के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाई करेगी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह, सदर कोतवाल संतोष सिंह, नगर अध्यक्ष रबिन्द्र नाथ,सभासद अशोक मोदनवाल,सभासद रौशन यादव मधु राय अर्चना देवी, आदि लोग उपस्थित रहे।