दो पक्षों के मारपीट में चली गयी युवक की जान, परिजनों में मचा कोहराम

सकलडीहा थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद दुहिया स्थित मंदिर पर साफ सफाई को लेकर दो पक्षों में मार पीट में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज़ के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नौरंगाबाद डूहिया निवासी लालमन उर्फ बाचा 32 वर्ष पुत्र भिरगु रोज की भांति शुक्रवार की सुबह नौ बजे काली जी के मन्दिर पर साफ़ सफ़ाई करने पहुंचे। पहले से कुछ किशोर मन्दिर परिसर में थे। आपस में वाद विवाद होने लगा। जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। जिसमें लालमन उर्फ वाचा घायल हो गया। परिजनों द्वारा इलाज़ के लिए निजी चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सक द्वारा हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सकलडीहा कोतवाल विनोद कुमार मिश्र पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर नहीं मिली है फिर भी आरोपियों के खिलाफ धर पकड़ की जा रही है। किसी भी हाल में किसी को बक्सा नहीं जाएगा।अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।