9.8 C
New York
Saturday, May 11, 2024

Buy now

आगे आने वाले अवसरों व चुनौतियों के लिए तैयार रहें युवा

- Advertisement -

राजकीय आईटीआई कालेज में छात्र-छात्राओं में बंटा सर्टिफिकेट

Young Writer, चंदौली। राजकीय आईटीआई कालेज रेवसा में शनिवार को प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कालेज से विभिन्न ट्रेड से पढ़ाई पूरी कर चुके छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। प्रमाण-पत्र पाकर छात्र-छात्राएं गदगद नजर आईं। प्रधानाचार्य अरूण कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं का उत्सावर्धन करते हुए कालेज से सीखे हुए हूनर और कौशल को इस्तेमाल करते हुए नौकरी व स्वरोजगार से जुड़कर खुद को स्वावलंबी बनने का आह्वान किया।
इस दौरान अतिथि संतोष गुप्ता ने कहा कि कौशल प्राप्त करके इंसान कुशल बन सकता है। विद्यार्थियों ने कालेज में शिक्षकों के मार्गदर्शन में बहुत कुछ सीखा है और उस सीखे हुए से निरंतर अपने हूनर को निखारने का काम करें। आप सभी ने अपने शैक्षणिक सत्र में कौशल प्राप्त करने के लिए जो मेहनत की है आज उसका प्रतिफल आप सभी को दिया जा रहा है। साथ ही शिक्षक आपके बेहतर भविष्य के लिए सीख देकर आप सभी को विदा कर रहे हैं, ताकि आप आगे आने वाले अवसरों व चुनौतियों के लिए खुद को तैयार रखें। कहा कि यदि आप हूनरमंद है तो आपको सफल होने और उपलब्धियों को अर्जित करने से कोई नहीं रोक सकता है। यहां मौजूद युवाओं के पास बहुत से विकल्प हैं। वह चाहे तो खुद का रोजगार स्थापित कर सकते हैं। इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। साथ ही वह आगे चलकर दूसरों के लिए रोजगार के अवसर सृजित कर सकते हैं। इस मौके पर फैशन डिजाइनिंग ट्रेड में अव्वल रही प्रतिमा के साथ-साथ द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली अमीशा जायसवाल और तृतीय स्थान प्राप्त शिवानी सिंह को प्रमाण प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। इसके अलावा बेसिक कासमेटोलाजी में प्रीति मोदनवाल प्रथम, रीना द्वितीय व निधि तृतीय रहीं। ड्रेस डिजाइनिंग ट्रेड में आकांक्षा तिवारी प्रथम, मोनिका द्वितीय व सीमा विश्वास तीसरे स्थान पर रहीं। इस अवसर पर आनंद कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार, मनीष गुप्ता, संतोष पाल, साजिदा बानो, शशि, सीमा मैडम, रवि विवेक यादव, प्रदीप, राजेंद्र गौतम, गनेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights