चंदौली जिला अस्पताल में तीमारदारों से पैसे लेते हैं कर्मचारी

चंदौली जिला अस्पताल में तीमारदार से पैसे लेता कर्मचारी।
चंदौली जिला अस्पताल में तीमारदार से पैसे लेता कर्मचारी।

अस्पताल में तीमारदार से पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Young Writer, चंदौली। पंडित कमलापति त्रिपाठी, जिला अस्पताल चंदौली एक बार फिर सुर्खियों में है। अस्पताल को यह सुर्खियां अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की बजाय तीमारदारों के जेब पर कर्मचारियों के डाका डालने की वजह से मिल रही है। जी हां! यहां ब्लड बैंक चंदौली में तैनात एक संविदाकर्मी द्वारा मरीज के परिजनों से पैसे लेने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे जबरिया रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर सीएम, डीएम व यूपी पुलिस से आवश्यक कार्यवाही की आवश्यकता जताई है। इस मामले सीएमएस डा. उर्मिला सिंह ने इसकी जांच कराने की बात कही है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में जिला अस्पताल के जांच केंद्र में मौजूद एक कर्मचारी बिना लिखा-पढ़ी के तीमारदारों से पैसे लेते हुए दिख रहा है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने और अमिताभ ठाकुर के ट्वीट के बाद चर्चाएं तेज हो गई हैं। मामला पटल पर आते ही जिला अस्पताल के कर्मचारियों व वहां अवैध तरीके से अपना पैर जमाए आउटसाइडरों में हड़कंप की स्थिति मच गयी। कुछ मरीजों ने बताया कि पूरे अस्पताल में आउटसाइडरों का कब्जा है जो निःशुल्क सेवाओं के लिए मरीजों की जेब पर डांका डाल रहे हैं और जिम्मेदार चिकित्साधिकारी मौन साधे हुए हैं। उक्त मामला संज्ञान में आने के बाद जिला अस्पताल की सीएमएस डा. उर्मिला सिंह ने कहा कि उक्त कर्मी ब्लड बैंक में संविदाकर्मी के तौर पर नियुक्त है। ऐसे में वह किस तरह से जिला अस्पताल के जांच केंद्र में ड्यूटी कर रहा था, यह जांच का विषय है। इसको लेकर ब्लड बैंक प्रभारी को पत्र भेजकर जवाब मांगा जाएगा। वहीं जांच केंद्र प्रभारी से भी जवाब-तलब किया जाएगा। उन्होंने सोमवार को अपना जवाब देने की बात कही है।