दुस्साहसः शोरूम के बाहर खड़े ट्रेलर का पहिया खोल ले गए चोर

Young Writer, चंदौली न्यूज। अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गांव के समीप सोमवार की रात नेशनल हाईवे दो पर स्थित वीई कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड के शो रूम के सामने खड़े ट्रेलर के दो जोड़ी पहिए चोर खोल ले गए। जाते–जाते चोर पहिए के साथ जैक लिफ्ट की हैंडल भी चुरा लिया। सुबह चोरी की घटना की जानकारी होने पर शोरूम के मैनेजर चंद्रशेखर गुप्ता ने घटना की तहरीर अलीनगर थाने में दी। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है। चोरी की इस वारदात से कर्मचारी सकते में हैं। अभी तक क्षेत्र में इस तरह चोरी की दुस्साहसिक वारदात सुनने को नहीं मिली थी। लोगों का कहना है कि पुलिस रात्रि में प्रभावी गश्त नहीं कर रही, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। – Young Writer