चंदौली जनपद में मिशन शक्ति-3 को सफल बनाएं अफसर व पुलिस कर्मी

चंदौली पुलिस लाइन सभागार में मिशन शक्ति-3 की बैठक करते एसपी अंकुर अग्रवाल।
चंदौली पुलिस लाइन सभागार में मिशन शक्ति-3 की बैठक करते एसपी अंकुर अग्रवाल।

Young Writer, चंदौली। एसपी अंकुर अग्रवाल ने जनपद के प्रत्येक थानों पर गठित एंटी रोमियो विशेष दल व थानों के महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों संग पुलिस लाइन स्थित सभागार में बैठक की। इस दौरान सभी महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को ‘मिशन शक्ति फेज-3’ के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन अभियान के प्रति स्कूल व कालेजों आदि स्थानों पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम करने पर जोर दिया। 

साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास व भरोसे का वातावरण बनाने के उद्देश्य से थानों पर नियुक्त महिला बीट अधिकारियों तथा एंटी रोमियो टीम को गांवांे, स्कूल-कालेजों, भीड़भाड़ वाले स्थानों आदि जगह पर जाकर छात्राओं, बालिकाओं व महिलाओं को 1090-वूमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा संचालित योजनाओं आदि के बारे में लगातार जागरूक करें। थानों पर महिला शिकायतकर्ता की सहायता के लिए स्थापित “महिला हेल्प डेस्क” के बारे में भी विस्तार से जानकारी दें। उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं की समस्याओं और शिकायतों को शालीनता पूर्वक सुनने तथा सम्बन्धित को अवगत कराते हुए गुणवत्तापूर्ण समाधान कराए जाने हेतु निर्देशित दिया। कहा कि किसी भी व्यक्ति को सार्वजनिक तौर पर कदापि भी अपमानित न किया जाए। थाना स्तर पर एक रजिस्टर बनाया जाए, जिसमें प्रतिदिन किए गए कार्यवाही का विवरण अंकित किया जाए तथा सम्बन्धित थाना प्रभारी प्रतिदिन उसका निरीक्षण करें।