चंदौली करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष ने क्षेत्र में निकाली अभिभावक सम्मान यात्रा


चंदौली। करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष झनमेजय सिंह के नेतृव में मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में करणी सेना अभिभावक सम्मान यात्रा निकली गयी। जिसमे युवाओं व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया। वही अभिभावकों से मिलकर संगठन को मजबूत बनाने के लिए विस्तार से चर्चा किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग जाति की राजनीति करने के लिए किसी की जाति ही बदल देते हैं। जब महाराजा राणा प्रताप ने युद्ध किया था। तो उन्हें सर्वसमाज का सहयोग मिला था। किसी एक जाति के सहयोग से कभी किसी ने कोई लड़ाई नहीं जीती जाती है। उन्होंने ने युवाओं से आगामी 9 अक्टूबर को वाराणसी में होने वाले कार्यक्रम में चर बढ़कर हिस्सा ले कर सफल बनाने का आव्हान किया। इस दौरान रामा सिंह, हेमराज सिंह,नंदलाल सिंह, रिंटू सिंह,शिवपूजन सिंह,
रमेश सिंह, आनंद सिंह, विजय सिंह व मुन्नू सिंह, उपस्थित रहे।