26.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

बरसात के पानी को एकत्रित करके काम में लाएंः सुजीत जायसवाल

- Advertisement -

Young Writer, न्यूज चंदौली। सेवा पखवाड़ा दिवस के तहत गुरुवार को जल ही जीवन ’कैच द रैन’ जन जागरूकता अभियान पर संगोष्ठी ब्लॉक परिसर के सभागार में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा दिवस के तहत कैच द रैन कार्यक्रम प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी कर रही है। भविष्य के लिए जल की एक एक बूंद को बचाएं, क्योंकि जल ही जीवन है बिना जल के जीवन संभव नहीं हो पाएगा। हम घरों में व्यर्थ पानी बहाते हैं इस को बचाना पड़ेगा नहीं आने वाले समय में पानी की बूंद बूंद के लिए तरसना पड़ेगा। बरसात के पानी को स्टोर कर काम में ला सकते हैं पौधों को पानी पीने के लिए वाटरिंग कैन का प्रयोग कर सकते हैं। खेतों में पानी व्यर्थ ना बहाएं उसका सदुपयोग करें। जल जीवन मिशन के एई राजबली ने बताया कि जीवन में जल का बड़ा महत्व है। दिन प्रतिदिन धरती का जलस्तर गिर रहा है। इस को संजोने का काम हम सभी का है। अपने घर की छतों से वर्षा जल को व्यर्थ न जाने दें रूप है। टॉप हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना कर वर्षा जल को संरक्षित करें। खंड विकास अधिकारी राहुल सागर ने कहा कि जल संरक्षण हेतु प्रत्येक नागरिक में जागरूकता लानी होगी। गांव और शहरों में पहले तालाब हुआ करते थे जिनमें जल एकत्र रहता था जो न केवल पानी का स्तर को आसपास बचाए रखता था बल्कि दैनिक उपयोग के काम आता था। आज गांव और शहरों के तालाबों को पाटकर घर बना लिए गए हैं। इसलिए जरूरी है कि जल संरक्षण हेतु गांव और शहरों में फिर से तालाब खोदे जाएं। इस अवसर पर अभिमन्यु कुमार, श्रीकांत पांडेय, बबीता सिंह, विनोद कुमार पांडे, शमीम खान, खुर्शीद आलम, धर्मेंद्र कुमार सिंह, विष्णु प्रताप मौर्य, अंकित त्रिपाठी उपस्थित रहे। अध्यक्षता एडीओ पंचायत मनोज कुमार सिंह और संचालन धनंजय सिंह ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights