चंदौली- पिता के सामने ही बेटी ने तोड़ दिया दम, नेशनल हाइवे पर ऐसे हुआ हादसा


चंदौली।अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर रविवार को तेज़ रफ़्तार डम्फर ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार कर फरार हो गया। घटना में पीछे बैठी 16 वर्षीय किशोरी की मौके पर मौत हो गयी। वही बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल घायल को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा उसका इलाज़ चल रहा है।
जानकारी के अनुसार अलीनगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 निवासी सुहेल 45 वर्ष बाइक से अपने बेटी सोनी 16 वर्ष को लेकर चंदौली की तरफ आ रहे था। जैसे ही दोनों पचफेडवा गांव के समीप पहुचे की पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार डम्फर ने उसके बाइक में पीछे से टक्कर मार कर फरार हो गया। दुर्घटना में पीछे बैठी सोनी की मौके पर ही मौत हो गयी। वही सुहेल सड़क किनारे गिरकर लहूलुहान हो गया। घटना स्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल सुहेल हो निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा उसका इलाज़ चल रहा है। पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही मौत की खबर सुनते ही सोनी के परिजनों में कोहराम मच गया। लोग रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए।