आईजी वाराणसी ने मिनी महानगर में जाम की समस्या से निजात के लिए बनाई रणनीति

मुगलसराय नगर क्षेत्र का भ्रमण करते आईजी वाराणसी।
मुगलसराय नगर क्षेत्र का भ्रमण करते आईजी वाराणसी।

मुगलसराय में अफसरों संग जाम वाले इलाके का लिया जायजा, दिया निर्देश

Young Writer, डीडीयू नगर। नगर में लग रहे जाम की समस्या को देखते हुए आईजी वाराणसी के सत्यनारायण शनिवार को मिनी महानगर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जाम को निजात दिलाने हेतु सड़क पर उतरकर समस्या का समाधान किए जाने को लेकर अफसरों से चर्चा की। साथ ही जाम वाले इलाकों का जायजा भी लिया।
इस दौरान एसडीएम अवनीश कुमार व सीओ अनिरुद्ध सिंह कोतवाल मुगलसराय संतोष श्रीवास्तव के साथ ही पीडब्लूडी के एक्सईएन सहित अन्य अधिकारियों के साथ वार्ता की। बताया कि सड़क के किनारे बने पथवे को हटाकर सड़क का चौड़ीकरण करने के साथ ही सड़क पर खड़े वाहनों के लिए जगह मुहैया करायी जाए। साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर गेट नंबर दो से यात्रियों को आने-जाने वह गेट नंबर एक से यात्रियों के निकासी हेतु बात कही। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने आस लगाई कि शायद आईजी के आने से जाम की समस्या का निदान हो सके। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह कोतवाल सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर में जितने कट है वहां पर बैरिकेडिंग कर दी जाए जो इधर से उधर जाता है। उस पर पुलिस कार्रवाई करें तो जाम की समस्या खुद ब खुद समाप्त हो जाएगी। कहा कि पड़ाव चौराहे पर टर्निंग प्वाइंट बनाने की योजना है उन्होंने फल व्यवसाई सब्जी मंडी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण सोनकर से भी वार्ता कर दुकानदारों को सचेत करने की बात कही। सभी दुकानदार अवैध रूप से सड़क पर जो कब्जा जमाए हुए हैं उन्हें चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जाएगी।