Young Writer, चंदौली। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के आह्वान पर सोमवार को कन्हैया सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में जाति जनगणना कराने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा। इस दौरान जन अधिकारी पार्टी ने नई शिक्षा नीति का विरोध करने के साथ ही देश में एक समान पाठ्यक्रम लागू करने की पुरजोर मांग की।
इसके अलावा जनपद के किसानों को खाद, बीज एवं कीटनाशक उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने की आवश्यकता जताई। जिलाध्यक्ष डा. सुनील कुमार मौर्य ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन किसानों को सिंचाई हेतु निःशुल्क बिजली प्रदान करे। सरकार बेरोजगारी को कम करने के लिए रोजगार की व्यवस्था करे, ताकि तेजी से बढ़ती बेरोजगारी को दूर किया जा सके। इसके अलावा नौ प्रमुख मांगों को मजबूती के साथ रखा। अंतिम में राष्ट्रपति के नाम से संबोधित ज्ञापन जिलाध्यक्ष डा. सुनील कुमार मौर्य की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा और उसे पूरा करने की आवश्यकता जताई। इस मौके पर विवेक वर्मा, निहाल सिंह, अजय मौर्य ,पंकज, प्रभाकर मौर्य संजय सिंह मौजूद रहे।