बड़ा हादसाः सेन्ट जान्स स्कूल जा रहा वाहन पलटा, एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल

Young Writer, चन्दौली। क्षेत्र का प्रतिष्ठित सेंट जान्स स्कूल जा रही खटारा जीप मंगलवार को नहर में पलट गयी। जिस वक्त यह हादसा हुआ जर्जर हो चुके जीप में चालक के अतिरिक्त कुल 30 बच्चे सवार थे। जैसा कि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बच्चों ने बताया। फिलहाल घटना के बाद चालक वाहन छोड़ भाग निकला। दुर्घटना में दो दर्जन बच्चों के घायल हो की जानकारी सामने आ रही है। वहीं आसपास के ग्रामीणों ने बच्चों को वाहन से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस को सूचना देने के साथ ही परिजनों को भी इसकी जानकारी दी। इस घटना से जहां जिला अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा वार्ड में परिजनों की भारी भीड़ जमा हो गयी। चिकित्सकों व कर्मियों ने बच्चों का उपचार किया। वहीं स्कूल प्रशासन व परिवहन विभाग इस मामले में अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
बताते हैं कि बच्चों को स्कूल लेकर जा रही नीले रंग की जीप यूपी 65 एच के आगे के नंबर गायब थे। जीप के आगे और पीछे दोनों तरफ नियमानुसार अब हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट होनी चाहिए, लेकिन वहां तो नंबर प्लेट ही गायब थ। साथ ही जीप का बाहरी हिस्सा पूरी तरह से जंग खाकर जर्जर हो चुका था। सेंट जान्स स्कूल के 30 बच्चों को बैठाकर रवाना हुई और जैसे ही कटसिला नहर मोड़ के पास पहुंची अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चली गयी। घटना के बाद मौके पर चींख-पुकार मच गयी और आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला। जानकारी होते ही करणी सेना के लोग भी वहां पहुंचे और उन्होंने भी राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग किया। बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा था। जानकारी होते ही परिजन भागते हुए जिला अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल इस घटना से अभिभावकों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि परिवहन के पूरे पैसे लेने के बाद भी उनके बच्चों को ठूंस कर स्कूल से लाने व ले जाने का काम किया जा रहा है। जो उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।