चंदौली -पनीर की सब्जी खाने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की हालत बिगड़ी, परिजनों में मचा हड़कंप


शहाबगंज। थाना क्षेत्र के कस्बा में गुरुवार की रात पनीर खाने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की हालत बिगड़ गयी। घटना से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजनों ने तत्काल चारो को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा उसका सभी का उपचार चल रहा है।
बताते हैं कि कस्बा निवासी बबलू साहनी घर पर खाना बनाने के लिए बाजार के एक दुकान से पनीर व सफल मटर खरीद कर घर गए। बबलू की पत्नी पानपत्ती ने पनीर की सब्जी बना कर अपने तीनो बच्चों को खिला दिया।

खाना खाने के बाद कुछ देर बाद ही उसके तीनो बच्चों की हालत बिगड़ने लगी घटना से पूरे परिजनों में हड़कंप मच गया। कुछ समझ मे नही आने पर पानपत्ती ने खाने को चखा तो उसकी भी तबियत बिगड़ने लगी पिता ने तत्काल अपने बच्चे विशाल 12 वर्ष प्रतिमा 10 वर्ष कुमकुम 16 वर्ष पत्नी पानपत्ती 40 वर्ष को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा उनका इलाज़ चल रहा है। घटना को लेकर लोगो मे तरह -तरह की चर्चाएं व्याप्त है। वही सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस परिजनों में बात कर जांच पड़ताल में जुट गई।