अधिवक्ताओं ने महात्मा गांधी व शास्त्री जी को दी श्रद्धांजलि
Young Writer, चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन की ओर से रविवार को बार सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी। इस दौरान अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व महामंत्री शमशुद्दीन समेत तमाम अधिवक्ताओं ने देश के दोनों महान शख्सियत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
इस दौरान अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आज जिन महापुरूषों की जयंती है उनका जीवन एक विचारधारा है। इन महापुरूषों के संघर्ष की बदौलत ही पूरी दुनिया में सत्य व अंहिसा के बल पर देश आजाद हो सका। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र राय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपनी सत्यनिष्ठा के बदौलत देश मान व गौरव पूरे विश्व में बढ़ाने का काम किया। उन्होंने जय जवान, जय किसान का नारा देकर देश में किसानों को शक्तिशाली व आर्थिक सम्पन्नता प्रदान की। कहा कि आज हम सभी को इन दोनों महापुरूर्षों के जीवन संघर्ष, त्याग व देश के लिए दिए गए समर्पण को आत्मसात करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने की जरूरत है तभी हमारा देश सही मायने में तरक्की कर सकेगा। इस अवसर पर सिविल बार महामंत्री संजीव श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश सिंह, नन्दलाल, सुल्तान अहमद, अनिल कुमार सिंह, विनय सिंह, विजय कुमार व विनय कुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री शमशुद्दीन ने किया।