आठ अक्टूबर को मनेगी रामविलास पासवान की पुण्यतिथि

Young Writer, चंदौली। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 अक्टूबर को पूर्व मंत्री भारत सरकार स्वर्गीय रामविलास पासवान की द्वितीय पुण्यतिथि मानसरोवर तालाब मुगलसराय पर श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। इस दौरान पासवान समाज की ओर से गोष्ठी व श्रद्धांजलि समारोह के साथ ही भंडारे का आयोजन द्वारा किया गया है।
यह जानकारी देते हुए पासवान समाज के वंशराज पासवान व दिलीप पासवान ने बताया कि स्वर्गीय रामविलास पासवान सर्वसमाज के नेता थे। उन्होंने दलितों, पिछड़ों व शोषितों को राजनीति के साथ ही सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों की भलाई व उसके सामाजिक जीवन में सुधार, उनकी शिक्षा-दीक्षा, नौकरी के बारे में सोचा और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उनके निधन से पासवान व दुसाध समाज को अपूरणीय क्षति पहुंची है, जिसकी क्षतिपूर्ति हो पाना मुश्किल है। कहा कि उनकी स्मृति में आठ अक्टूबर को मानसरोवर तालाब के पास बरसी एवं भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया है।