कटसिला के तन्मय सिंह व घोड़सारी के श्रेय सिंह की सफलता पर करणी सेना ने थपथपाई पीठ
Young Writer, चंदौली। राजपूत करणी सेना अपने सामाजिक दायित्व का बखूबी निर्वहन करती दिख रही है। इस कड़ी में मंगलवार को करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष झन्मेजय सिंह की अगुवाई में क्षत्रिय समाज के होनहार युवाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही समाज के होनहार व गरीब प्रतिभाओं के संरक्षण का जिम्मा लेने का भी ऐलान किया गया। करणी सेना ने कटसिला निवासी एसटीएफ वाराणसी के डिप्टी एसपी शैलेश सिंह के पुत्र तन्मय सिंह व शहाबगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख सरोज सिंह व अनुग्रह नारायण उर्फ बंटी सिंह के पुत्र श्रेय सिंह को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया।


विदित हो कि कटसिला निवासी तन्मय सिंह बाक्सिंग में उम्दा प्रदर्शन करते हुए परिवार के साथ ही अपने जनपद व क्षत्रिय समाज का मान बढ़ा रहे हैं। वहीं घोड़सारी निवासी श्रेय सिंह ने अपने मेधा व कड़े परिश्रम के बल पर देश के प्रतिष्ठित आईआईटी खड़गपुर में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए चयनित होकर परिवार को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। इन होनहारों की सफलता की जानकारी होने पर करणी सेना की चंदौली इकाई प्रदेश उपाध्यक्ष झन्मेजय सिंह के नेतृत्व में उनके घर पहुंची और परिवार के साथ-साथ उन युवाओं का सम्मान किया। झन्मेजय सिंह ने कहा कि करणी सेना समाज के मेधावी युवाओं के साथ है। इनके शिक्षण, प्रशिक्षण व अन्य जरूरतों को जो उनके तरक्की में आड़े आ रही है उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। किसी भी गरीब युवा की प्रतिभा का दमन नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अपने समाज के लोगों से आह्वान किया कि प्रतिभावान युवा जिन्हें किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत है उसकी जानकारी करणी सेना तक पहुंचाएं। ऐसे होनहारों की हरसंभव मदद की जाएगी। साथ ही उन्होंने समाज के हित में कार्य करने के लिए अनुग्रह नारायण सिंह बंटी द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग का भी आभार जताया। इस अवसर पर रामप्रकाश सिंह, अंकित सिंह, नीलू सिंह, प्रदीप सिंह, रणबीर सिंह, अजीत सिंह, अमित सिंह, संतोष सिंह आदि उपस्थित रहे।