26.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

सकलडीहा कृषि संभाग केन्द्र में हाईटेंशन करंट उतरने से मचा हड़कंप

- Advertisement -

Young Writer, सकलडीहा। कृषि उपसंभाग केन्द्र पर लगी स्ट्रीट लाइट में 11 हजार वोल्ट की लटकती तार अचानक सट जाने से उपकेन्द्र में करंट उतर गयी, जिससे कई कम्प्यूटर सहित अन्य लाखों का सामान जल जाने से नुकसान हो गया। वहीं काम कर रहे आधा दर्जन कर्मचारी और अधिकारी भाग कर जाने बचाए। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहंुचे एसडीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों के लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। घटना को लेकर कर्मचारी और अधिकारियों में दहशत है।
विद्युत उपकेन्द्र के समीप कृषि उपसंभाग केन्द्र की नवनिर्मित भवन से सट कर 11 हजार वोल्ट की लाइन जर्जर लकड़ी की पोल से गयी हुई है। दुर्घटना की आशंका जताते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों ने कई बार हटाने के लिए एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को बताया हुआ था। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम के बताने के बाद भी ध्यान नही दिया। कृषि उपसंभाग केन्द्र पर लगी स्ट्रीट लाइट में अचानक हाईटेंशन की तार सट जाने से उपकेन्द्र में 11 हजार वोल्ट की करेंट उतर गयी, जिससे तीन कम्प्यूटर, इंवर्टर, बैटरी तेज आवाज के साथ जल गया। करीब डेढ़ से दो लाख के सामान जलकर खराब हो गए। करेंट उतरने पर कृषि विभाग के अधिकारी विजय सिंह, विजय यादव, कम्प्यूटर आपरेटर धर्मेन्द्र, अजीत सिंह, जितेन्द्र आदि भागकर अपनी जान बचाया। घटना की जानकारी होने पर एसडीएम मनोज पाठक मौके पर पहुंचकर विभागीय लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। इस बाबत मनोज पाठक ने बताया कि हाईटेंशन तार के कारण उपकेन्द्र में करेंट उतर जाने से काफी नुकसान हुआ है। संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इस मौके पर एसडीओ विद्युत संजय कुमार, जेई अरविंद कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights