चंदौली। जिले में आगामी त्यौहार करवाचौथ को लेकर बुधवार को बाजारों में खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ दिखी। सर्वाधिक भीड़ महिला शृंगार, वस्त्र व उपहार से की दुकानों पर रही। करवाचौथ के दिन महिलाएं अपने सुहाग के लिए निर्जल व्रत रखेंगी। इसको लेकर उन्होंने अपनी तैयारियां जोर शोर शुरू कर दी है। तरह-तरह की चूड़ियां, कपड़े एवं पूजा के सामान से बाजार सज गए हैं। करवाचौथ को खास बनाने में महिलाएं खरीदारी करने में जुटी हैं। ज्वेलरी चूड़ी और कपड़ों दुकानों से लेकर ब्यूटी पार्लर तक महिलाओं की भीड़ देखने की मिली महिलाएं रंग-बिरंगी चूड़ियों के साथ मेहंदी लगाने के लिए पति के पसंदीदा डिजाइन को ढूंढ रही थीं।
वही स्वर्णकारों ने भी महिलाओं की पसंद और चलन को देखते हुए फैशन को वरीयता दी है। बाजार में पायल एवं बिच्छू, डिजाइनर चेन, डिजाइनर अंगूठी महिलाओं की खासी पसंद बने हुए हैं। सुहागिनों के लिए बेहद खास इस त्योहार की तैयारियों से बाजारों में खासी रौनक बनी हुई है। वही डिजाइनर थाली पहली पसंद बाजार में कढ़ाई वाली साड़ियों को काफी पसंद किया जा रहा है । करवाचौथ में इस बार डिजाइनर थाली महिलाओं को लुभा रही है। थालियों की कीमत दो सौ से लेकर साढ़े सात सौ रुपये तक है। लाल रंग के वेलवेट पेपर से सजी थाली में तांबे का लोटा, दीपक और धूप-अगरबत्ती स्टैंड बना हुआ है। इसके अलावा मिट्टी के करवे एवं दीयों को भी कारीगरों द्वारा नया लुक दिया गया है।