-1.8 C
New York
Wednesday, January 15, 2025

Buy now

रोजगार मेले में चंदौली के 936 युवाओं को नौकरी का मिला आफर

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन व जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में रेवसा में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं यूपी कौशल विकास मिशन, जिला सेवा योजन कार्यालय की तरफ से संयुक्त अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन, जनप्रतिनिधियों और मुख्य विकास अधिकारी के साथ ही कॉलेज के प्रधानाचार्य ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। साथ ही माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यापर्ण किया।
मेले में जनपद व विभिन्न उद्योगों और अधिष्ठानों के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत होने के बाद अलग-अलग उद्योग से पहुंचे लोगों ने प्रशिक्षित आईटीआई छात्रों को अपने संस्थानों में रोजगार प्रदान करने का ऑफर लेटर दिया। जिला अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने परिसर में आम के पौधे को लगाया। डीएम ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप जनपद में अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसका मूल उद्देश्य है कि युवा बेरोजगारों को रोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। कहा कि अपने कार्य को अच्छी लग्न एवं मेहनत से करें। जिससे संस्थानों में उच्च पद पर पहुंचकर अपने परिवार एवं देश का नाम रोशन कर सके। ऑफर लेटर लेकर संस्थान में समय से ज्वाइन करें। सभी छात्र व छात्राओं से कहा कि जिन बच्चों का इस बार चयन नहीं हुआ है, वो हताश ना हों। वो आगे भी निरंतर अध्ययन करते रहें ताकि वो अच्छे पद पर नियुक्त हो सकें। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 45 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियों जी-4 एस, क्वेस कार्प, एलएनटी कन्स्ट्रक्शन, जय भारत मारूति, टाटा माटर्स, टीवीएस क्रेडिट, होली हर्ब, सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट, बजाज मैनपॉवर सप्लाई, गीगा कार्पशोल, जीओं मार्ट आदि कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें लगभग 2652 से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया, जिसमें से कुल-936 अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु ऑफर किया गया। क्रार्यक्रम में आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के पूर्व में प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके एवं रोजगार, स्वरोजगार कर रहें प्रशिक्षार्थियों संजू मौर्या, मोनी, सावित्री तथा प्रशान्त कुमार द्वारा अपने अनुभवों को अन्य अभ्यर्थियों के साथ साझा किया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सभी प्रशिक्षार्थियों का शत प्रतिशत प्लेसमेंट कराया जाय तथा सरकार के विभिन्न ऋण एवं स्वरोजगार सम्बन्धित योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाया जा सके। जिलाधिकारी ने चयनित 10 छात्रों को ऑफर लेटर देकर उत्साहवर्धन किया और बधाई दी। विभिन्न कम्पनियों द्वारा 12 हजार से लेकर लगभग 20 हजार तक वेतन का ऑफर दिया गया। रोजगार मेले में रमेश जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुमार कुशवाहा, उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights