Young Writer, चंदौली। जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि खाद्य एवं रसद विभाग से जुड़े कोटेदार अब अपने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से पांच किलो के छोटू गैस सिलेंडर की बिक्री करेंगे। नया कनेक्शन देंगे और उसका रिफिलिंग का कार्य भी देखेंगे, जिसके एवज में उन्हें कमीशन भी दिया जाएगा। उक्त बातें जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान कही।
उन्होंने बताया कि पांच किलो के छोटू गैस सिलेंडर की बिक्री व रिफलिंग कार्य के लिए उचित दर दुकानों को गैस वितरकों के साथ टाईअप किया जाएगा। एक समय में किसी भी प्वाइंट आफ सेल स्थान में 100 किग्रा से अधिक स्टॉक नहीं रखा जाएगा। सिलेंडर को उचित दर दुकान तक लाने व ले जाने के लिए गैस वितरक व्यवस्था करेगें। उचित दर विक्रेताओं द्वारा सभी निर्दिष्ट सुरक्षा मानकों को पूरा करते हुए उक्त पांच किग्रा के एलपीजी सिलेंडर का कार्य किया जाएगा। उचित दर विक्रेता किसी भी व्यक्ति को एक आईडी प्रूफ लेकर उसका कनेक्शन दे सकते है तथा रिफिल भी दे सकते है। शासन की मंशा है कि नागरिकों को उक्त सिलेंडर गांव में ही प्राप्त हो सके। उक्त एक सिलेंडर की बिक्री में उचित दर विक्रेता को 45 रुपये कमीशन प्राप्त होगा। इस दौरान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, अनिल यादव,श्याम बर्मा, केके मिश्रा, अमित द्विवेदी, हर्षद दास, शोभित श्रीवास्तव, सामर्थ्य गुप्ता, विनोद सिंह, बृजेश सिंह, विनोद सिंह, राजनरायन सिंह उपस्थित रहे।