हनुमान जयंती पर हुए मारपीट में घायल युवक की ट्रामा सेंटर में मौत

Young Writer, चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ स्थित गंगा तट पर हनुमान जयंती के दिन हुई जमकर मारपीट में गम्भीर रूप से घायल 19 वर्षीय नवनीत कुमार की इलाज के दौरान बीएचयू में मौत हो गयी। युवक के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बाजार में सन्नाटा पसर गया।
बलुआ गंगा तट पर स्थित मन्दिर पर 23 अक्टूबर को हनुमान जयन्ती का आयोजन हुआ था। वहीं पर शव दाह के लिए आए लोगों से गाड़ी खड़ा करने को लेकर आयोजकों से कहासुनी हो गई, जो मारपीट में बदल गयी। दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले। इसी दौरान खंडवारी महाविद्यालय में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र व स्थानीय निवासी नवनीत कुमार पुत्र राजेश निषाद बीचबचाव के लिए आगे आया, तभी किसी ने घाट पर रखी लकड़ी से उसके सिर पर मार दिया, जिससे बेहोश होकर वह वहीं गिरकर छटपटाने लगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन ग्रामीणों की सहायता से घायल युवक को इलाज के लिए पीएचसी चहनियां, फिर जिला चिकित्सालय उसके बाद वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर ले गए। लेकिन युवक की नाजुक स्थिति देखकर चिकित्सक इलाज करने से इंकार कर दिये। जिस पर परेशान परिजन उसे वाराणसी स्थित निजी चिकित्सालय में ले गए। जहां दो दिन इलाज के बाद पुनः घायल को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। जहां तीन दिनों तक चले इलाज के बाद घायल युवक की मौत शुक्रवार की देर रात हो गई। मौत की सूचना मिलते परिजनों में कोहराम मच गया और बलुआ बाजार में सियापा छा गया। पिता राजेश निषाद, मां मंजू देवी, छोटा भाई गोलू, दादा रामजी का रोकर बुरा हाल रहा।