चन्दौली। कंदवा माँ मंशा देवी स्नाकोत्तर महाविद्यालय बरहनी में रविवार को एमए चतुर्थ सेमेस्टर के 19 एवं बी ए तृतीय वर्ष के 183 छात्र छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया ।
मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा टैबलेट एवं स्मार्टफोन का वितरण करते हुवे कहा कि शिक्षा का आधुनिकीकरण हो चुका हैं ।ऐसे में गरीब मेधावी प्रतिभावान छात्रों छात्राओं को प्रदेश सरकार हर सुविधा दे रही है ।स्मार्टफोन व टैबलेट के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को तकनीकी रूप से अपग्रेट करने की दिशा में प्रदेश सरकार की बड़ी पहल है ।इससे पढ़ाई के साथ साथ भी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी हासिल कर सकते हैं इसका उद्देश्य है कि आने वाले समय में छात्र छात्राओं को डिजिटल एजुकेशन के लिए तैयार कि जा सके।वहीं माँ मंशा देवी स्नाकोत्तर महाविद्यालय बरहनी के प्रबंधक सुनिल सिंह ने कहा की छात्रा छात्राओं टैबलेट व स्मार्टफोन का तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक प्रयोग करके आइटी में अपने को स्थापित करके महाविद्यालय व क्षेत्र सहित जिला का नाम रोशन करेगें ।इस दौरान प्रबंधक सुनिल सिंह प्राचार्य डा0 समर बहादुर सिंह, मृत्युन्जय सिंह,अशोक वर्मा,अरून सिंह,जगदीश सिंह,रेखा सिंह , डा0 सुरभी जायसवाल ,श्योता मिश्रा ,इंदल बाबा,भागवंती त्रिपाठी,अरून सिंह ,गणेश मौर्या,मोहम्मद अलीम,राजीव ,पंकज यादव आदि रहें ।संचालन अशोक कुमार वर्मा ।