Young Writer, चंदौली। जन सहयोग संस्थान ट्रस्ट चंदौली के नेतृत्व में सोमवार को ग्राम सभा मधुबन के उसरा बनवासी बस्ती बाल दिवस के रूप में चौपाल पाठशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान बनवासी बस्ती के बच्चों के बीच 14 नवम्बर बाल दिवस के शुभ अवसर पर गणतीय प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया और अक्षरों को पहचानना, बलून पर नाम लिख कर उनको पहचानने के साथ ही गेम्स खेलने लंगड़ी रेस, मेंढक रेस, रुको और भागो खेल की प्रतियोगिता कराई गई। इसके पश्चात उन विजेताओं बच्चों में कापी और बाल पोथी वितरण किया गया।


बाल दिवस पर पहली बार जनसहयोग संस्था द्वारा कार्यक्रम आयोजित होने पर बच्चे उत्साहित व गदगद नजर आए। वहीं उनके अभिभावकों ने भी संस्था के सदस्यों को सराहा और खुशी जाहिर की। ऐसे अवसरों पर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वर्ग के बीच ऐसे आयोजनों को और अधिक सार्थक व सकारात्मक बताया। साथ ही साथ सभी बच्चों में मिष्ठान का वितरण किया गया। इस दौरान जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। बताया कि नेहरू जी को बच्चों से बहुत लगाव था इसलिए उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। आजादी के बाद नेहरू जी देश के पहले प्रधानमंत्री बने और देश के विकास को नई ऊंचाईयां प्रदान की। सेंटर शिक्षक रतन कुमार, पीरामल फाउंडेशन के सहयोगी पूजा शर्मा, पारती, सुजीत कुमार उपस्थित होकर अपना योगदान प्रदान किया।

