सैयदराजा पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा‚ प्रतिमा को बदलने का दिया आश्वासन
Young Writer, सैयदराजा। थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर गांव में जन्मदिन समारोह में नाच कराने के लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। नाच का विरोध करते हुए अराजक तत्वों ने खड़ी बाइक को आग के हवाले कर दिया। साथ ही समीप स्थित बुद्ध प्रतिमा को भी क्षति पहुंचाई। इस दरम्यान जमकर मारपीट भी हुई। इस घटना से प्रीतमपुर गांव में तनाव की स्थिति कायम हो गयी। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस मामले संलिप्त आरोपियों को उठाकर ले आई। इस प्रकरण में तीन नामजद व दर्जन भर अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गए। साथ ही नयी बुद्ध प्रतिमा स्थापित किए जाने का आश्वासन देकर मामले को शांत किया।


बताते हैं कि प्रीतमपुर गांव में सोमवार की रात्रि को नवादा निवासी मोनू गुप्ता का जन्मदिन कमलेश मौर्य के घर पर अपने साथियों द्वारा मनाया जा रहा था। जन्मदिन में नाच का कार्यक्रम होने के कारण गांव के लोगों ने विरोध किया इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट होने लगी। इस दरम्यान अराजक तत्वों ने एक बाइक को आग लगा दी। साथ ही बुद्ध प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे गांव वालों में आक्रोश हो गया है। मंगलवार की सुबह जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह व सैयदराजा पुलिस ने मोनू गुप्ता, कमलेश मौर्या तथा मंजीत मौर्या को गिरफ्तार कर थाने ले आई। ग्रामीणों की मांग पर खंडित हुई दूसरी नई प्रतिमा पुलिस द्वारा लगवाई जा रही है। इस संबंध में सदर क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह ने बताया कि जन्मदिन की पार्टी में नर्तकी द्वारा नृत्य कराए जाने के मामले को लेकर कहासुनी होने तथा विवाद होने के बाद शरारती तत्वों द्वारा बाइक जलाने तथा भगवान बुद्ध की प्रतिमा को खंडित करने का कार्य किया गया है। जिसमें तीन के खिलाफ नामजद तथा दर्जनभर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष डा.सुनील कुमार ने कहाा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए, ताकि फिर गांव में इस प्रकार का कोई कृत्य ना कर सके।