17.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

लिंक भेजकर साइबर ठगों ने युवक के खाते से उठाया 18 हजार

- Advertisement -

Young Writer, शहाबगंज। सावधानǃ यदि आप स्मार्टफोन का अत्यधिक इस्तेमाल करते हैं और आपका नंबर आपके खाते से जुड़ा है तो आपको विशेष सावधानी रखने की जरूरत है। किसी भी अनजान फोन‚ मैजेस व लिंक को छेड़ना आपके लिए वित्तीय जोखिम से भरा हाे सकता है। जी हांǃ थोड़ी सी लापरवाही से आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं और आपके खाते में पड़ी आपकी कमाई कोई और डिजिटल तरीके से लूट ले जाएगा। ऐसा ही कुछ हुआ शहाबगंज थाना क्षेत्र के मुरकौल गांव निवासी युवक के साथ। थाना क्षेत्र के मुरकौल गांव का एक युवक साइबर ठगों का शिकार हो गया। ठगों ने युवक से ओटीपी पूछकर खाते 18000 रुपये उड़ा दिये। जानकारी होने पर युवक ने बैंक व थाने पर सुचना दिया।
बताते हैं कि मुरकौल गांव निवासी राहुल सिंह के मोबाइल नंबर पर बुधवार की दोपहर में 12 बजे साइबर ठगों द्वारा फोन आया कि आपके बैंक का एटीएम ब्लाक हो गया है। आपके मोबाइल पर एक लिंक दिया गया है। उसको अपने मोबाइल पर लोड़ कर लिजिए एटीएम चालू हो जायेगा। ऐस लोड़ करने का बाद एटीएम का नंबर व कोड़ मांगा गया। एटीएम नम्बर व कोड़ बताने के बाद उसके खाते से 18000 रुपये कटने का मैसेज आ गया। पैसा कटने की सूचना मिलते ही युवक घबरा गया। तत्काल इसकी परिजनों को दिया।घर वालों ने बैंक पर जाकर मामले से अवगत कराया। वहीं लिखित तहरीर थाने पर देकर मुकदमा दर्ज कराया। वहीं आये दिन साइबर ठगी की घट रही घटनाओं को देखते हुए सरकार को इसके खिलाफ कड़ा कानून बनाना चाहिए, जिससे इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सकें।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights