17.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

राष्ट्रीय जंबूरी प्रतियोगिताः राष्ट्रीय स्तर पर जलवा बिखेरेंगे चंदौली के स्काउट-गाइड

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी 2022 में प्रतिभाग करने के लिए जनपद के स्काउट-गाइड का जत्था शनिवार को स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन से पाली राजस्थान के लिए रवाना हुआ। उक्त प्रतियोगिता में जनपद से कुल 25 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं।
जिसमें जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज चंदौली, सकलडीहा इंटर कालेज सकलडीहा सागर स्काउट ओपन ग्रुप चंदौली पूर्व माध्यमिक विद्यालय डेढावल इंटर कॉलेज धरांव, अमर शहीद बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शहीदगांव से कुल 09 स्काउट और 12 गाइड, 3 गाइडर, 1 स्काउटर जनपद से प्रतिभाग करेंगे, जिसमें चंदौली के स्काउट और गाइड राष्ट्रीय स्तर पर चंदौली के साथ साथ उत्तर प्रदेश कि संस्कृति, खान पान, त्योहार, परिधान, उपज, पर्यटन, सांस्कृतिक विरासत, उद्योग  बोलचाल, के साथ साथ स्काउट गाइड प्रतियोगिता कलर पार्टी, मार्च पास्ट, प्राथमिक चिकित्सा, गांठ फांस बंधन, पायनीयरिंग तथा शूटिंग जैसे क्रियाकलाप आदि में राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यात्रा में टीम कोच के रूप में जिला संगठन आयुक्त स्काउट सैय्यद अली अंसारी और जिला संगठन आयुक्त गाइड अंजू कुमारी संयुक्त रूप से टीम को लेकर 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी पाली राजस्थान के लिए रवाना हुए। इस दौरान स्काउट गाइड के सकुशल वापसी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र सिंह, जिला मुख्यआयुक़्त डा. एसके लाल, जिला कमिश्नर डा.रामचंद्र शुक्ल, जिला सचिव वीरेन्द्र कुमार सिंह, सत्यमूर्ति ओझा, जेपी रॉवत, महेन्द्र कुमार, भानु प्रताप, फिरोज आदि पदाधिकारीयों ने शुभकामनाएं दीं। प्रादेशिक टीम में सुनीता मौर्या, रेखा, सत्यदेव, गुड़िया महिमा, जूही, सोनी, आकांक्षा, प्रीती, शिवानी, ज्योति, किरण, अरकान खान, जैद, आकाश, धीरज, शिवम्, अमन, विकास, आदित्य, अभिनव आदि प्रतिभागी जनपद से प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights