जन सहयोगः यूथ आईकान हिमांशु वर्मा ने 35वीं बार किया रक्तदान

Young Writer: वाराणसी के खिड़किया घाट पर रक्तदान करते हिमांश वर्मा।
Young Writer: वाराणसी के खिड़किया घाट पर रक्तदान करते हिमांश वर्मा।

Young Writer, चंदौली। जन सहयोग संस्था रक्तदान के क्षेत्र में लोगों की मदद के लिए तेजी से आगे आ रहा है। इसी कड़ी में समाजसेवा के कारवां को आगे बढ़ाते हुए जन सहयोग संस्था के कोषाध्यक्ष व चंदौली जिले के यूथ आइकान हिमांश वर्मा ने 74वें गणतंत्र दिवस पर रक्तदान किया। यह उनके जीवन का 35वां अवसर था जब उन्होंने रक्तदान कर समाज को प्रेरित करने का काम किया है।
जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने कोषाध्यक्ष हिमांशु वर्मा के प्रयास को सराहा तथा उनके व्यक्तित्व को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कहा कि युवाओं को सामाजिक सरोकार से जुड़ने की जरूरत है। हिमांशु वर्मा ने युवा अवस्था में ही 35 बार रक्तदान कर मिसाल कायम की है। बताया कि गणतंत्र दिवस पर वाराणसी में रक्तदान एसोसिएशन आफ पूर्वांचल ब्लड डोनेशन की ओर से खिड़किया घाट पर आयोजित शिविर में हिमांशु ने 35वीं बार रक्तदान किया। बताया कि पावन व खुशियों के अवसर को हमें इस तरह मनाना चाहिए, जिससे दूसरों की मदद का राह प्रशस्त हो। इससे समाज में व्याप्त अभाव व कमियों को पूरा किया जा सकता है और यही सकारात्मक संदेश समाज में लेकर जाने का काम जन सहयोग संस्था कर रही है।