26.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Hyundai Grand i10 NIOS: युवा ग्राहकों को आकर्षित करेगा कार का लूक व सुरक्षा फीचर्स

- Advertisement -

आदित्य नारायण हुंडई एजेंसी पर नई कार की हुई लांचिंग

Young Writer, चंदौली। ह्यूंडई ने देश के युवा के लिए मोबिलिटी के नए अनुभव को नई ग्रेड आईटेन नीओस परिभाषित करती है। स्टाइल, लूक और फिचर्स के साथ ही कार को सुरक्षा मानकों पर पूरी तरह से कसा गया है। इस कार के जरिए हुंडई ने ग्राहकों को बेहतर फीचर्स का अनुभव कराने के साथ ही उनकी सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी है। नई ग्रेड आईटेन नीओस सेगमेंट में पहली बार चार एयरबैग (स्टैंडर्ड), 6 एयरबैग (वैकल्पिक) और 30 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ कई मानक स्थापित करेगी। उक्त बातें शुक्रवार को चंदौली स्थित आदित्य हुंडई शोरूम पर नई ग्रेड आईटेन नीओस कार की लाचिंग के दौरान बृजभूषण प्रसाद नारायण सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कही।

इस दौरान आदित्य ग्रुप के महाप्रबंधक अमिताभ भट्टाचार्या ने नई हुंडई ग्रेड आईटेन नीओस में सुरक्षा, सहूलियत और स्टाइल को साथ लाते हुए बेस्ट-इन सेगमेंट फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें आगे से स्पोर्टी और बोल्ड लुक, कनेक्टेड डिजाइन एलईडी टेल लैंप, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन), चाइल्ड सीट एंकर (आइसोफिक्स) और फास्ट यूएसबी चार्जर (टाइप सी) जैसे फीचर्स हैं, जो इसे नई पीढ़ी के ग्राहकों के लिए परफेक्ट चॉइस बनाते है। एचआर आशुतोष अस्थाना ने बताया कि नई हुंडई ग्रेड आईटेन नीओस देश में सभी ह्यूंडई डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। यह अपने सेगमेंट में फीचर्स व सुरक्षा मामले में दूसरी कारों से कहीं आगे और बेहतर है। कार में उपलब्ध 4 एयरबैग (स्टैंडर्ड) व 6 एयरबैग (वैकल्पिक) हादसे में पैसेंजर की सुरक्षा को पुख्ता करेंगे। प्रबंधक अमित सिंह ने बताया कि नई हुंडई ग्रेड आईटेन नीओस के साथ औरा कार की लांचिंग की गई है। हुंडई की दोनों कारें अपने-अपने सेंगमेंट में उम्दा है और आगे आने वाले दिनों में ग्राहकों की पहली पसंद बनकर नए आयाम स्थापित करेंगी। इस अवसर पर एसएम अनुराग सक्सेना, एचआर आशुतोष अस्थाना,सीआरएम अश्विनी गीजे, अरूण दुबे, दीपक सिंह, अनुज प्रताप सिंह, शबाना जैद, कोमल, अमन, धीरज, वतन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights