विश्व वैदिक सनातन संघ के जिलाध्यक्ष बने ब्लाक प्रमुख संजय सिंह


चंदौली। विश्व वैदिक सनातन संघ की बैठक शनिवार को सदर ब्लॉक सभागार में हुई। इसमें वक्ताओं ने आने वाले समय में हिंदू समाज हिंदू देवी देवताओं एवं सनातन संस्कृति की पूरे देश दुनिया में रक्षा तथा मुगल कालीन समय की पूरे भारत वर्ष मे कश्मीर से कन्याकुमारी तक की हिंदू मंदिरों की जमीन व मंदिर को सुरक्षित रखने का संकल्प लेते हुए योजना बैठक की।
इस दौरान अध्यक्ष अजीत सिंह ने विश्व वैदिक सनातन संघ के द्वारा तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय अमरनाथ सिंह, स्मृति स्मृति शेष दो दिवसीय अंतर राज्य एथलीट प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी वाराणसी मंडल के प्रभारी के साथ ही जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को कार्य योजना को आगे बढ़ाने हेतु विशेष जिम्मेदारी सौंपी। विश्व वैदिक सनातन संघ आने वाले भविष्य में युवाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्येक इवेंट में प्रतियोगिता का आयोजन करवाने की रणनीति पर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष अजित सिंह ने उदय प्रताप कालेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं  सदर ब्लॉक प्रमुख संजय कुमार सिंह को जनपद का जिलाध्यक्ष घोषित किया। कहा कि चंदौली जनपद में विश्व वैदिक सनातन संघ हर तहसील हर ब्लाक न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर तक संगठन का विस्तार करेगा और समाज की बुराइयों के खिलाफ सनातन संघ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेगा। इस दौरान प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष पवन सिंह, राजीव सिंह, बृजेश सिंह, अनिल कुमार सिंह, बबलू सिंह, आजाद सिंह, अलख तिवारी, कमलेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राधा कृष्ण मालवीय  मौजूद रहे।